Womens Day: PM Modi के ट्विटर हैंडल से Sneha Mohandoss का पहला ट्वीट, जानें कौन हैं | वनइंडिया हिंदी

2020-03-08 152

According to the earlier announcement by Prime Minister Narendra Modi today, on the occasion of International Women's Day, his social media account has been handed over to women. The first tweet has been made from PM Modi's Twitter. A woman named Sneha Mohan Doss tweeted this first from PM Modi's Twitter account. She tweeted a video stating that she is the founder of Food Bank.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले की घोषणा के मुताबिक आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के हवाले कर दिया है। पीएम मोदी के ट्विटर से पहला ट्वीट किया गया है. स्नेहा मोहन दास नाम की महिला ने ये पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से पहला ट्वीट किया है. उन्होंने एक विडियो ट्वीट करते हुए बताया कि वो फूड बैंक की संस्थापक हैं।

#InternationalWomensDay2020 #SnehaMohandoss #PMModiTwitter